बेचारे ऊट का तो हो गया,,,,,,,,,
रेगिस्थान में एक बार बहुत तेज रेत का तूफान आया। तेज रफ्तार रेतीली हवाएं चल रही थी । एक ऊंट सवार चला जा रहा था की आचनक उसे रेत पर एक हैट नजर आया। उसने ऊंट से उतरकर हैट उठाया तो उसके नीचे आदमी का सिर नजर आया। उसने आसपास की रेत हटाई तो मुंह और कान भी नजर आने लगा । और तभी उस हैटवाले आदमी ने कहा - भाई हाथ से काम नहीं चलेगा । फावड़ा लाकर बहुत सारी रेत हटानी पड़ेगी , किओकी मैं ऊंट पर बैठा हुआ हु।।।
Thank you so much for visiting
ReplyDelete