बेकार है जीवन ,,,,,,,
एक प्रोफेसर साहब नाव में सफर कर रहे थे । तभी उन्होंने रोब जमाने की गरज से नाविक से पूछा - क्यों तुम्हे इंग्लिश आती है ?
नाविक ने कहा - जी नही।
प्रोफेसर बोले - तब तो तुम्हारा चार आना जीवन बेकार है।
फिर बोले अच्छा हिसाब किताब आता है?
वह बोला- नही आता जी।
प्रोफेसर बोला - फिर तो आठ आने जीवन बेकार है।
इतने में तूफान के थपेड़े नाव को झकझोरने लगे। नाविक ने पूछा - ' आपको तैरने आता है ।
वे बोले - नही ।
तो नाविक ने कहा - तब तो आपके सोलह आने जीवन बेकार है। और नाव से कूद गया।।
Comments
Post a Comment